You are currently viewing अनीता कैंथ के नाम के ऐलान के साथ होशियारपुर में भाजपा की जीत हुई पक्की : राजीव पाहवा

अनीता कैंथ के नाम के ऐलान के साथ होशियारपुर में भाजपा की जीत हुई पक्की : राजीव पाहवा

फगवाड़ा 16 अप्रैल :  लोकसभा चुनाव के लिये पंजाब की होशियारपुर सीट से केन्द्रीय मंत्री सोम प्रकाश कैंथ की धर्मपत्नी अनीता कैंथ के नाम का ऐलान होते ही आज उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। अनीता कैंथ की उम्मीदवारी का स्वागत करते हुए भाजपा जिला कपूरथला के महामंत्री एवं विधानसभा हलका फगवाड़ा के इंचार्ज राजीव पाहवा ने राष्ट्रीय प्रधान जे.पी. नड्डा एवं पंजाब प्रधान सुनील जाखड़ सहित पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट करते हुए कहा कि अनीता सोम प्रकाश के नाम का ऐलान होने के साथ ही इस बात पर मोहर लग गई है कि होशियारपुर सीट भाजपा भारी अन्तर के साथ जीतने जा रही है। उन्होंने कहा कि इस समय देश भर में भाजपा की प्रचंड लहर है क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी के प्रयास से पांच सौ वर्ष बाद अयोध्या में सौ करोड़ से अधिक हिन्दुओं की आस्था का प्रतीक भगवान श्री राम का भव्य मन्दिर बन कर तैयार हुआ है। केन्द्र में प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा 400 से अधिक सीटों के लक्ष्य को साधते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है। ऐसे में पंजाब की सभी 13 सीटों पर अकेले अपने दम पर चुनाव मैदान में उतरी भाजपा का प्रदर्शन इस बार एतिहासिक होगा। उन्होंने दावे के साथ कहा कि होशियारपुर लोकसभा सीट पर भी भारतीय जनता पार्टी लगातार तीसरी बार रिकार्ड मतों के साथ जीत दर्ज करके मोदी सरकार के हाथ मजबूत करेगी। जिसके लिये पार्टी के सभी कार्यकर्ता पूरी तनदेही से बूथ स्तर पर कार्य करेंगे। मोदी सरकार की 10 साल की उपलब्धियों को मतदाताओं के समक्ष रखा जायेगा और श्रीमति अनीता कैंथ की जीत को सुनिश्चित किया जायेगा।