फगवाड़ा 17 जनवरी
फगवाड़ा के पूर्व मेयर अरुण खोसला एवं जिला कपूरथला भाजपा के सचिव नितिन चड्ढा ने बद्दी (हि.प्र.) में वहां के डी.आई.जी. मोहित चावला (आईपीएस) से भेंट की। इस दौरान उन्होंने डी.आई.जी. चावला को पदोन्नति के साथ ही जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दी। इस भेंट संबंधी पूर्व मेयर खोसला एवं नितिन चड्ढा ने बताया कि मोहित चावला एक कत्र्वयनिष्ठ पुलिस अधिकारी हैं जिनके प्रति उनके मन में बहुत आदर और सम्मान की भावना है।