फगवाड़ा 9 जुलाई ( फगवाड़ा न्यूज़ )
यूथ वायस फाऊंडेशन की ओर से सप्ताहिक प्रोजैक्ट के अन्तर्गत स्थानीय सिविल अस्पताल में उपचाराधीन रोगियों को दोपहर का भोजन करवाया गया। जिसका शुभारभ थाना सदर फगवाड़ा के एस.एच.ओ. सुरजीत सिंह ने करवाया। उनके साथ एस.एम.ओ. डा. लैंबर राम, डा. राजेश चन्द्र और खत्री समाज वैलफेयर सोसायटी (रजि.) फगवाड़ा के अध्यक्ष रमन नेहरा भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे तथा अपने हाथों से रोगियों को भोजन बांटने की सेवा निभाई। एसएचओ सदर ने फाऊंडेशन के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह बहुत ही पुन्य का काम है और परमात्मा की कृपा से ही इस तरह की सेवाओं का अवसर मिलता है। इस दौरान एस.एम.ओ. डा. लैंबर राम ने भी फाऊंडेशन के इस स्थायी प्रोजैक्ट को सराहनीय बताया तथा कहा कि बतौर एस.एम.ओ. उनका तथा अस्पताल के समूचे स्टाफ का यही प्रयास रहता है कि अस्पताल में उपचार के लिये आने वाले रोगियों एवं उनके परिजनों को किसी तरह की असुविधा न हो। फाऊंडेशन के अध्यक्ष गगनदीप ढट्ट एवं सचिव नंद सोनी ने बताया कि यह सेवा सप्ताह में दो बार स्थानीय सिविल अस्पताल में स्थायी रूप से निभाई जाती है। इस अवसर पर फाऊंडेशन के पदाधिकारी एवं अस्पताल स्टाफ के सदस्य उपस्थित थे।