फगवाड़ा 2 जून
शरणजीत सिंह सोनी
यूथ वायस फाऊंडेशन की ओर से सप्ताहिक प्रोजैक्ट के अन्तर्गत आज स्थानीय सिविल अस्पताल में उपचाराधीन रोगियों को दोपहर का भोजन करवाया गया। आज के भोजन वितरण का शुभारंभ एसएचओ सिटी अमनदीप नाहर ने करवाया। उनके साथ इंडस्ट्रीयल एरिया पुलिस चौकी के इंचार्ज जसबीर सिंह भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे। इसके अलावा खत्री समाज वैलफेयर सोसायटी (रजि.) फगवाड़ा के अध्यक्ष रमन नेहरा भी हमेशा की तरह रोगियों को भोजन वितरण में सहयोग के लिये उपस्थित रहे। एसएचओ सिटी ने फाऊंडेशन के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि दीन दुखियों की सेवा से बड़ा अन्य कोई परोपरकार नहीं है। अस्पतालों में ईलाज के लिए आने वाले रोगियों एवं उनकी देखरेख के लिये ठहरे परिजनों के लिहाज से यह प्रोजैक्ट बहुत ही उपयोगी है। फाऊंडेशन के सचिव नंद सोनी ने बताया कि फाऊंडेशन के अध्यक्ष गगनदीप ढट्ट की अगवाई में यह सेवा सप्ताह में दो बार स्थानीय सिविल अस्पताल में स्थायी रूप से निभाई जाती है। इस दौरान अस्पताल के एस.एम.ओ. डा. लैंबर राम तथा समूह मैडिकल स्टाफ ने भी फाऊंडेशन के प्रयास की सराहना की। इस अवसर पर फाऊंडेशन के पदाधिकारी एवं अस्पताल स्टाफ के सदस्य उपस्थित थे।