You are currently viewing करनाल में 5 मार्च को होगा एंटी करप्शन फाऊंडेशन आफ इंडिया का 5वां स्थापना दिवस समागम : गुरदीप सिंह कंग * फिल्म अभिनेता अरबाज खान होंगे सेलेब्रिटी गेस्ट

करनाल में 5 मार्च को होगा एंटी करप्शन फाऊंडेशन आफ इंडिया का 5वां स्थापना दिवस समागम : गुरदीप सिंह कंग * फिल्म अभिनेता अरबाज खान होंगे सेलेब्रिटी गेस्ट

फगवाड़ा 23 जनवरी
भ्रष्टाचार उन्मूलन जागरुकता को लेकर देश भर में प्रभावी कार्य कर रही एंटी करप्शन फाऊंडेशन आफ इंडिया द्वारा पांचवां स्थापना दिवस फाऊंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेन्द्र अरोड़ा की अध्यक्षता में आगामी 5 मार्च को करनाल में धूमधाम से मनाया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए फाऊंडेशन के जिला कपूरथला अध्यक्ष गुरदीप सिंह कंग ने बताया कि स्थापना दिवस समागम में विख्यात फिल्म अभिनेता अरबाज खान मुख्य सेलेब्रिटी अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे। समागम के दौरान फाऊंडेशन के बैनर तले भ्रष्टाचार उन्मूलन के प्रति जागरुकता लाने में विशेष योगदान देने वाले देश भर के टीम मैंबर्स को ग्लोबल स्टार अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा टीम के दस लक्की मैंबर्स को सेमसंग कंपनी के स्मार्ट फोन उपहार स्वरूप भेंट किये जाएंगे। इस समागम में देश भर के सभी राज्यों से प्रमुख पदाधिकारी भाग लेंगे।