फगवाड़ा 18 दिसंबर
फगवाड़ा के नवनियुक्त एस.एम.ओ. लैंबर राम का एंटी करप्शन फाऊंडेशन आफ इंडिया जिला कपूरथला के अध्यक्ष गुरदीप सिंह कंग के न्यू मंडी रोड स्थित कार्यालय पहुंचने पर फाऊंडेशन के पदाधिकारियों ने गुरदीप सिंह कंग की अगवाई में पुष्पगुच्छ भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया। डा. लैंबर राम ने फाऊंडेशन द्वारा समाज सेवा में डाले जा रहे योगदान की भरपूर सराहना की तथा खास तौर पर गुरदीप सिंह कंग को इसी तरह जरूरतमंदों की सहायता के क्रम को जारी रखने की बात कहते हुए खुद भी हर तरह का संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने सर्दी के मौसम में फगवाड़ा वासियों को अपने स्वास्थ्य का खास ख्याल रखने तथा सुबह व शाम के समय गर्म कपड़े पहन कर ही घर से बाहर निकलने का संदेश देते हुए कहा कि आम तौर पर लोग सुबह शाम लापरवाही कर जाते हैं जिससे ज्वर, खांसी, जुकाम इत्यादि का शिकार हो जाते हैं। उन्होंने सिविल अस्पताल फगवाड़ा में बेहतर सुविधाएं देने का भरोसा भी दिया। गुरदीप सिंह कंग ने कहा कि डा. लैंबर राम पहले भी बतौर एस.एम.ओ. फगवाड़ा में बहतरीन सेवाएं दे चुके हैं अत: उन्हें पूरा विश्वास है कि इस बार भी अपनी उत्तम सेवाएं सिविल अस्पताल में उपचार के लिए आने वाले रोगियों को देंगे। इस अवसर पर सीनियर असिस्टेंट कुलदीप सिंह, फाऊंडेशन के जिला सचिव अतुल जैन, लायन सुनील ढींगरा, विनय कुमार बिट्टू, सतविन्द्र सिंह भमरा, राजकुमार बसरा, रमेश शिंगारी, विपन कुमार आदि उपस्थित थे।