फगवाड़ा 19 नवंबर
एंटी करप्शन फाऊंडेशन आफ इंडिया की बैठक जिला प्रधान गुरदीप सिंह कंग की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिला कार्यकारिणी का गठन करते हुए गुरदीप सिंह कंग ने जिला महासचिव की जिम्मेवारी अतुल जैन को सौंपी जबकि जुगल बवेजा व सुशील शर्मा को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया। कानूनी सलाहकार का दायित्व एडवोकेट एस.के. अग्रवाल को दिया गया। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही और नियुक्तियां भी की जाएंगी। इस दौरान फाऊंडेशन की ओर से सोमवार 21 नवंबर को मासिक राशन वितरण समागम की तैयारियों बारे भी चर्चा की गई। गुरदीप कंग ने नव नियुक्त पदाधिकारियों को जिला बाडी के विस्तार तथा आम जनता को भ्रष्टाचार की बुराई के प्रति जागरुक करने में सहयोग की अपील की। नव नियुक्त जिला महासचिव अतुल जैन सहित अन्य पदाधिकारियों ने अपनी नियुक्ति के लिए गुरदीप सिंह कंग के अलावा राष्ट्रीय प्रधान नरिन्द्र अरोड़ा, स्टेट डायरैक्टर रमिता तनेजा सहित समूह वरिष्ठ पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर सतविन्द्र सिंह भमरा, हरिओम गुप्ता, विनय कुमार बिट्टू, अश्वनी क्वात्रा, आशु करवल, विपन कुमार आदि उपस्थित थे।