You are currently viewing अरदास वैल्फेयर सोसायटी ने 10 जरूरतमंद विकलांगों को भेंट किये ट्राई साईकल * जतिन्द्र बोबी ने सहयोग के लिए अप्रवासी भारतीय का जताया आभार

अरदास वैल्फेयर सोसायटी ने 10 जरूरतमंद विकलांगों को भेंट किये ट्राई साईकल * जतिन्द्र बोबी ने सहयोग के लिए अप्रवासी भारतीय का जताया आभार

फगवाड़ा 14 नवंबर
अरदास वैल्फेयर सोसायटी की ओर से सोसायटी के प्रधान जतिन्द्र बोबी की अध्यक्षता में समाज सेवा की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए आज 10 जरूरतमंद दिव्यांगों को ट्राई साईकल भेंट की गई। अप्रवासी भारतीय लवी न्यूजीलैंड के सहयोग से आयोजित समागम के दौरान बतौर मुख्य अतिथि समाज सेवक मोहनजीत सिंह जौड़ा शामिल हुए। उन्होंने इस प्रयास की भरपूर सराहना करते हुए कहा कि अरदास वैल्फेयर सोसायटी काफी लंबे समय से जतिन्द्र बोबी के कुशल नेतृत्व में समाज सेवा कर रही है। संस्था द्वारा शरीरिक रूप से अक्षम व्यक्तियों को ट्राई साईकल देना बहुत ही प्रशंसनीय कार्य है क्योंकि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों द्वारा अपने दिव्यांग सदस्य के लिए हजारों रुपए खर्च करके ट्राई साईकल खरीदना सामथ्र्य से बाहर की बात होती है। सोसायटी के प्रधान जतिन्द्र बोबी ने बताया कि यह प्रोजैक्ट अप्रवासी भारतीय लवी न्यूजीलैंड के सहयोग से संपन्न हुआ जिन्होंने अपनी स्वर्गवासी पत्नी की समृति में उसके जन्मदिन पर 10 ट्राई साईकल भेंट किये थे जिसके लिए वे लवी न्यूजीलैंड के हृदय से आभारी हैं। इस अवसर पर नरिन्द्र कंडा, विक्की सूद, रामपाल उप्पल, अजय वर्मा, इन्द्रजीत कालड़ा, अमन बसरा, राजेश कालिया, टोनी आनंद, सतीश बेरी आदि उपस्थित थे।