फगवाड़ा 14 सितंबर
सर्व शक्ति सेना का एक प्रतिनिधिमण्डल पंजाब प्रधान (देहाती) बलजीत सिंह एवं पंजाब यूथ प्रधान रुपेश धीर के नेतृत्व में एस.एस.पी. कपूरथला नवनीत सिंह बैंस से मिला। इस दौरान पंजाब प्रधान बलजीत सिंह के साथ प्रतिनिधिमण्डल में शामिल स्पोर्टस सैल पंजाब के उप प्रधान विजय कुमार, तहसील प्रधान राजकुमार बसरा तथा हरप्रीत कुमार इत्यादि ने एस.एस.पी. बैंस को पटिका पहना कर सम्मानित करने के पश्चात बताया कि उनकी संस्था समाज सेवा के साथ ही युवाओं को नशे से दूर रहने और खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने का प्रयास भी करती है। सर्व शक्ति सेना की ओर से नशे छोड़ो, खेल खेलो मुहिम भी चलाई जा रही है जिसके अन्तर्गत 16 से 18 सितंबर तक राष्ट्रीय ताइक्वांडो महासंघ, भारत से संबद्ध चैंप ताइक्वांडो एवं स्पोट्र्स क्लब (रजि.) के सहयोग से रामगढिय़ा कॉलेज फगवाड़ा में फेडरेशन कप-2022 का आयोजन किया जा रहा हौ। बलजीत सिंह की ओर से एस.एस.पी. कपूरथला को इस खेल प्रतियोगिता में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया। पंजाब यूथ प्रधान रुपेश धीर ने इस भेंट संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिनिधिमण्डल की ओर से एस.एस.पी. को नशे की रोकथाम तथा सांप्रदायिक सोहार्द बनाये रखने में हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया गया। एस.एस.पी. नवनीत सिंह बैंस ने भी कहा कि जिला पुलिस जनता की सेवा के लिए हैं और सेवा में कोताही सहन नहीं की जाएगी।