You are currently viewing ब्राह्मण मण्डल ने खाटी धाम में करवाया सम्मान समागम, खाटी धाम का जीर्णोद्धार होने से भगवान परशुराम जी के करोड़ों भक्तों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं : विजय सांपला, मेधावा विद्यार्थियों को भेंट की स्कालरशिप की राशी

ब्राह्मण मण्डल ने खाटी धाम में करवाया सम्मान समागम, खाटी धाम का जीर्णोद्धार होने से भगवान परशुराम जी के करोड़ों भक्तों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं : विजय सांपला, मेधावा विद्यार्थियों को भेंट की स्कालरशिप की राशी

फगवाड़ा 4 सितंबर
ब्राह्मण मंडल रजि. खाटी धाम फगवाड़ा की ओर से भगवान परशुराम जी की तपोभूमि खाटी धाम में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान ध्वजारोहण की रस्म अनुसूचित जाति आयोग भारत सरकार के चेयरमैन श्री विजय सांपला द्वारा कमेटी सदस्यों के संग निभाई गई। तत्पश्चात हवन यज्ञ करवाया गया जिसमें मुख्य यजमान श्री पवन कुमार शर्मा एवम उनकी धर्मपत्नी श्रीमती ममता शर्मा थे। आयोजित समागम में पूर्व मंत्री एवं आप नेता जोगिंद्र सिंह मान एवं विधायक बलविन्द्र सिंह धालीवाल के सपुत्र कमल धालीवाल भी विशेष तौर पर पहुंचे। मन्दिर कमेटी की ओर से खाटी धाम जीर्णोद्धार के साईट प्लान का अनावरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान मेधावी छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप दी गई एवम हिन्दू समाज के सम्माननीय नेता श्री इंद्रजीत करवल का विशेष सम्मान किया गया। विजय सांपला तथा जोगिन्द्र सिंह मान ने कहा कि भगवान परशुराम जी के प्रति देश विदेश में बसते करोड़ों लोगों की आस्था है। खाटी धाम के जीर्णोद्धार से उन्हें यहां रहने और ठहरने में काफी सुविधा होगी। कमेटी प्रधान ज्योति शर्मा ने बताया कि मन्दिर को भव्य रूप दिया जाएगा व साथ ही शुद्ध वातावरण के लिए हरे-भरे पौधे भी लगाये जाएंगे। प्रबंधकों की ओर से गणमान्यों को समृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सीनियर एडवोकेट बलदेव राज शर्मा, वरिष्ठ आप नेता हरमेश पाठक, सुदेश शर्मा, सतीश प्रभाकर, राकेश गोसाईं, पवन शर्मा पप्पी, हरिओम शर्मा, संदीप शर्मा, राजन शर्मा, चेतन शर्मा, हर्ष प्रभाकर, अशोक शर्मा, राजेश पराशर, अतुल जोशी, अरुण शर्मा, यतिन शर्मा, कमल कौशल, दीपक शर्मा, राजीव शर्मा, आशीष शर्मा, अभिषेक शर्मा, बृज लाल पृथि, दक्ष शर्मा, शुभम शर्मा, विश्व टाह, कुलदीप शर्मा, अमित शर्मा, कमल शर्मा आदि उपस्थित थे।