You are currently viewing अब मुफ्त में बिना वेबसाइट बनाये, आप भी अपना समान या सेवाए इंटरनेट के माध्यम से अपने ग्राहकों को बेच सकते है
Sell your goods or services to your customers through the Internet

अब मुफ्त में बिना वेबसाइट बनाये, आप भी अपना समान या सेवाए इंटरनेट के माध्यम से अपने ग्राहकों को बेच सकते है

Sell your goods or services to your customers through the Internet

अमृतसर (डिजिटल डेस्क) – यह बात तो हम-सब भली-भांति जानते ही है कि बीते कुछ महीनों में महामारी ने पूरी दुनिया के काम-काज और व्यवसाय पर बहुत बुरा असर डाला है | जिस कारण कई देश तो भुखमरी के हालात से जूझ रहे है |

भारत के हालात पर नजर डाले तो बाजारों मे ग्राहकों की संख्या मे भारी कमी देखने को मिल रही है क्योंकि ग्राहक बाजार की बजाय ईकॉमर्स वेबसाइट से अपनी जरूरत का सामान खरीद लेते है | इस वजह से व्यवसायियों का वह वर्ग जोकि बाज़ार के माध्यम से ही अपना व्यपार करते है उनकी बिक्री में भारी गिरावट आई है |

इन बातों को ध्यान में रखते हुए अमृतसर के पवन कुमार जी जो की पेशे से खुद भी एक व्यवसायी है, उन्होने WWW.ZKSUPERSTORE.COM के नाम से ऐसा मंच तैयार किया है जिस में कोई भी व्यपारी अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर इंटरनेट के माध्यम से अपना सामान बेच सकता है|

इतना ही नहीं 31 दिसंबर 2022 तक WWW.ZKSUPERSTORE.COM पर रजिस्ट्रेशन करवाना बिल्कुल मुफ्त है | अगर आप भी अपने व्यवसाय को पंजीकृत करवाना चाहते है तो नीचे दिये लिंक पर क्लिक करें :-

REGISTER NOW