You are currently viewing फगवाड़ा के बंगा रोड स्थित शिरोमणी श्री विश्वकर्मा मंदिर को दान में मिले दो एयर कंडीशनर

फगवाड़ा के बंगा रोड स्थित शिरोमणी श्री विश्वकर्मा मंदिर को दान में मिले दो एयर कंडीशनर

फगवाड़ा 3 अगस्त
फगवाड़ा के बंगा रोड स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर को दो एयर कंडीशनर दान में मिले हैं। मंदिर कमेटी के प्रधान बलवंत राय धीमान ने बताया कि दानी सज्जनों ने अपना नाम गुप्त रखने का आग्रह किया है। उन्होंने दानी सज्जनों का आभार प्रकट कर बताया कि मंदिर के जीर्णोद्धार का काम तीव्र गति से जारी है अत: जो भी श्रद्धालुगण इसमें अंशदान करना चाहते हैं वे उनसे संपर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर कमेटी के वरिष्ठ उप प्रधान सुरिन्द्रपाल धीमान, महासचिव गुरनाम सिंह जूतला, जसपाल सिंह लाल, राजिन्द्र धीमान, अमोलक सिंह झीता, पंडित माधव के अलावा कार्यालय सचिव बलविन्द्र सिंह रतन उपस्थित थे।