फगवाड़ा 27 जून
शिव सेना (बाल ठाकरे) फगवाड़ा शाखा की ओर से आज शहरी प्रधान रमन शर्मा एवं युवा सेना के प्रदेश उप प्रधान रुपेश धीर की अगवाई में शिव सेना से बगावत कर समर्थक विधायकों सहित गुवाहाटी जा बैठे एकनाथ शिंदे का पुतला फूंका। इस दौरान शिव सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष राजिन्द्र बिल्ला एवं प्रदेश महासचिव गुरदीप सैनी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उद्धव ठाकरे और शिव सेना जिंदाबाद तथा एकनाथ शिंदे मुर्दाबाद की जबरदस्त नारेबाजी के बीच गुरदीप सैनी ने कहा कि एकनाथ शिंदे ने शिव सेना ही नहीं बल्कि ठाकरे परिवार से भी गद्दारी की है। शिंदे ने स्व. बाला साहेब ठाकरे के टुकड़ों पर पलकर एक ऑटो चालक से विधायक और मंत्री पद तक का सफर तय किया। उद्धव ठाकरे ने हमेशा उन्हें सम्मान दिया लेकिन वही एकनाथ शिंदे उद्धव ठाकरे और शिव सेना की पींठ में छुपा घोंप कर गुवाहाटी भाग गया। गुरदीप सैनी ने कहा कि शिंदे को याद रखना चाहिए कि शिव सेना के बिना उनकी आज भी कोई पहचान नहीं और पार्टी के चुनाव निशान के बगैर वे पार्षद पद का चुनाव भी नहीं जीत सकते। सैनी के अलावा राजिन्द्र बिल्ला, रमन शर्मा और रुपेश धीर ने भी कहा कि शिव सेना का आधार केवल महाराष्ट्र विधानसभा तक सीमित नहीं है। महाराष्ट्र से लेकर पंजाब सहित पूरे देश में शिव सेना का एक-एक कार्यकर्ता उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे के साथ है। इस अवसर पर भारी संख्या में शिव सेना बाल ठाकरे के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।