You are currently viewing शिव सेना ने इंटैलीजैंस मुख्यालय पर हमले को बताया कायराना हरकत आतंकी नैटवर्क की कमर तोडऩे के लिए पन्नु पर शिकंजा जरूरी : गुरदीप सैनी

शिव सेना ने इंटैलीजैंस मुख्यालय पर हमले को बताया कायराना हरकत आतंकी नैटवर्क की कमर तोडऩे के लिए पन्नु पर शिकंजा जरूरी : गुरदीप सैनी

फगवाड़ा 10 मई 

मोहाली स्थित इंटैलीजेंस मुख्यालय पर सोमवार रात को राकेट लांचर से हुए हमले की कड़ी निंदा करते हुए शिव सेना बाल ठाकरे के प्रदेश महासचिव गुरदीप सैनी ने कहा कि पिछले कुछ समय के दौरान खालिस्तानियों की बढ़ती गतिविधियां शिव सेना की लंबे समय से जताई जा रही आशंकाओं पर बार-बार मोहर लगा रही हैं। शिव सेना हमेशा पंजाब तथा केन्द्र की सरकारों को सचेत करती रही कि खालिस्तान समर्थकों से नरमी से आतंकवाद को सिर उठाने का मौका मिलेगा लेकिन तब यही कहा जाता रहा कि शिव सेना नेता पुलिस सुरक्षा लेने के लिए अनाप-शनाप बयानबाजी करते हैं। सैनी ने कहा कि कट्टरपंथी ताकतों के प्रति नरम रवईये का परिणाम है कि दिल्ली की सीमाओं पर खालिस्तानी झंडे लहराये गए। गत वर्ष गणतंत्र दिवस पर जो कुछ लाल किले पर हुआ, वह सारे देश ने देखा। अब हाल ही में हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्थित सरकारी ईमारत पर भी खालिस्तान के झण्डे नजर आए। पटियाला में पन्नु समर्थकों की हालिया शर्मनाक हरकत और उसके बाद फिरोजपुर सीमा से हथियार लेकर जा रहे चार आतंकियों का धरा जाना और अब मोहाली में इंटैलीजैंस मुख्यालय को निशाना बनाना यह समझने के लिए काफी है कि आतंकवादी नैटवर्क पंजाब में पूरी तरह पांव पसार चुका है। इसलिए पंजाब की भगवंत मान सरकार को संजीदा होकर केन्द्रीय एजेंसियों की सहायता से गैंगस्टर-आतंकी गठजोड़ के नए माडल को सख्ती से कुचलना चाहिए वरना बहुत देर हो जाएगी। गुरदीप सैनी के अलावा शिव सेना के सिटी प्रधान रमन शर्मा व युवा सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष रुपेश धीर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मांग कर कहा कि पंजाब के माहौल को बिगाडऩे में सबसे बड़ा हाथ अमरीका में बैठ देश के गद्दार गुरपतवंत पन्नु का है इसलिए अमेरिका सरकार से बात करके पन्नु पर शिकंजा कसा जाए तभी पंजाब में दोबारा सिर उठा रहे आतंकवाद की कमर टूटेगी।