You are currently viewing विजय सांपला 2 मई को को संभालेंगे नैशनल एससी कमीशन के चेयरमैन का पदभार

विजय सांपला 2 मई को को संभालेंगे नैशनल एससी कमीशन के चेयरमैन का पदभार

फगवाड़ा अप्रैल 30

भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द द्वारा राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष नियुक्त होने के उपरांत विजय सांपला 2 मई को कमीशन के दिल्ली स्थित राष्ट्रीय मुख्यालय में कार्यभार संभालेंगे |

दूसरी बार नैशनल एससी कमीशन के चेयरमैन नियुक्त हुए सांपला, पंजाब के एक बड़ा दलित चेहरा हैं जो पहले केन्द्रीय मंत्री, होशियारपुर से लोकसभा सांसद, पंजाब खादी बोर्ड के चेयरमैन, पंजाब स्टेट फॉरेस्ट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन का चेयरमैन रह चुके हैं और उन्होंने
जालंधर कैंट में स्थित गाँव सोफी पिंड के सरपंच के तौर पर 1998 में अपना राजनीतिक सफर शुरू |

भाजपा संगठन में भी जमीनी स्तर से मण्डल के महामंत्री के नाते यात्रा शुरू करने वाले सांपला, पंजाब भाजपा के अनुसूचित जाती मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष के साथ साथ प्रदेश भाजपा के महामंत्री, उपाध्यक्ष और आखिर 2016 में पंजाब भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष रहे |

सांपला ने नैशनल एससी कमीशन के चेयरमैन के नाते अपनी पहली पारी में दिन-रात मेहनत करते हुए हफ्ते के पाँच वर्किंग डेज़ ना सिर्फ ऑफिस में उपलब्ध रहते थे बल्कि हफ्ते में चार दिन कोर्ट लगा सुबह 10 बजे कोर्ट शुरू करने के उपरांत देर शाम यां रात तक उस दिन के सभी मुकदमों की सुनवाई करते थे | नैशनल एससी कमीशन के माध्यम से अनुसूचित जाती वर्ग के अधिक से अधिक लोगों खासकर गरीब, पिछड़ों को सुगम तरीके से न्याय मिले इस हेतु एससी कमीशन के पोर्टल पर वॉयस द्वारा भी कम्प्लैन्ट फाइल करने का प्रावधान करवाया |