फगवाड़ा 30 अप्रैल
शिव सेना (बाल ठाकरे) के प्रदेश उपाध्यक्ष राजिन्द्र बिल्ला तथा प्रदेश महासचिव गुरदीप सैनी ने खालिस्तानी तत्वों द्वारा शुक्रवार को पटियाला में प्रसिद्ध शक्तिपीठ काली माता मंदिर को निशाना बनाये जाने की कड़े शब्दों में निंदा की है। गुरदीप सैनी ने कहा कि जबसे पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है तब से खालिस्तानियों के हौसले बुलंद हो गए हैं। जो लोग पहले दबी जुबान में खालिस्तान का स्मर्थन करते थे, वे अब सडक़ों पर खुल कर हिंसा का नंगा नाच करने लगे हैं। मंदिरों के भीतर घुसकर सरेआम तलवालें लहराते हुए हिन्दू समाज को ललकारा जा रहा है। सोशल मीडिया पर हिन्दू समाज की आस्था का अपमान किया जाता है। लेकिन भगवंत मान सरकार अंधी-बहरी बनी बैठी है। उन्होंने कहा कि जब शिव सेना कहती थी कि पंजाब की शांति भंग करने की गहरी साजिश रची जा रही है तो कहा जाता था कि शिव सेना नेता गन मैन लेने के लिए झूठी ब्यानबाजी करते हैं लेकिन अब शिव सेना की बात सौ प्रतिशत सच हो रही है। सैनी के अलावा राजिन्द्र बिल्ला ने भी मंदिर पर हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि मंदिर पर हमला खालिस्तानी तत्वों की सोची समझी साजिश है। पुलिस तथा सरकार दोनों को पता है कि यह तत्व कौन हैं इसलिए शिव सेना मांग करती है कि जिन लोगों ने तलवारें लहरा कर गुंडागर्दी का नंगा नाच किया। मन्दिर में घुस कर श्रद्धालुओं में दहशत फैलाई। दुकानों का प्रसाद बिखेरा और प्रदेश के अल्पसंख्यक हिन्दू समाज को डराने की कोशिश की है उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाए। शिव सेना नेताओं ने कहा कि पटियाला की शांति भंग करने में जितना हाथ एक हिन्दू नेता का है उससे कई गुणा जिम्मेवारी उन लोगों की भी है जिन्होंने भारत विरोधी गुरपतवंत पन्नु के गुर्गे खालिस्तानी तत्वों का साथ दिया। इसलिए यदि पुलिस ने दूसरे पक्ष के खिलाफ कार्रवाई न की तो पंजाब के हिन्दू समाज का विश्वास प्रदेश सरकार तथा पुलिस प्रशासन पर से उठ जाएगा। सैनी तथा बिल्ला ने कहा कि हिन्दू सिख भाईचारे की मजबूती के लिए शिव सेना चट्टान बन कर खड़ी है लेकिन भारत को तोडऩे वाली ताकतों और उनकी कठपुतलियों का विरोध हमेशा किया है और आगे भी करते रहेंगे।