फगवाड़ा 18 अप्रैल
श्री विश्वकर्मा धीमान सभा रजि. फगवाड़ा की मीटिंग शिरोमणी श्री विश्वकर्मा मंदिर फगवाड़ा में हुई। जिसमें सभा के सरपरस्तों तथा सदस्यों ने सभा के प्रधान बलवंत राय धीमान के नेतृत्व में सभा द्वारा पिछले वर्षों के दौरान किए कार्यों की प्रशंसा करते हुए मौजूदा कमेटी को आगामी एक वर्ष के लिए यथावत रखने का सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया। आज पारित किए प्रस्ताव के अनुसार आगामी वर्ष 2022-23 में श्री बलवंत राय धीमान बतौर प्रधान, गुरनाम सिंह जूतला बतौर महासचिव तथा विक्रमजीत सिंह चग्गर बतौर कैशियर सेवाएं निभाते रहेंगे। प्रधान बलवंत राय धीमान ने सरपरस्त साहिबान तथा समूह सदस्यों का आभार प्रकट किया। साथ ही विश्वास दिलाया कि मंदिर तथा ट्रस्ट के अधीन चल रहे अस्पताल के प्रति तन-मन से समर्पित रहेंगे। इस मीटिंग में सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरिन्द्रपाल धीमान, प्रदीप धीमान, गुरनाम सिंह जूतला, सूरज धीमान, बख्शीश राम धीमान, रमेश धीमान, जसपाल सिंह लाल, अशोक धीमान, भुपिन्द्र सिंह जंडू, तरलोक सिंह भोगल, सुरिन्द्र सिंह कलसी, अमोलक सिंह झीता, सुरजीत सिंह विर्दी, नरिन्द्र सिंह टट्टर, नरिन्द्र सिंह भच्चू, पलविन्द्र विर्दी, धीरज धीमान के अलावा कार्यालय सचिव बलविन्द्र सिंह रतन के अलावा मनजीत सिंह सोहल, कृपाल सिंह, वरुण धीमान, गुरप्रीत सिंह लाल, रमेश कुमार धीमान आदि उपस्थित थे।