You are currently viewing श्री विश्वकर्मा चैरीटेबल अस्पताल बंगा रोड में लगाया निशुल्क नेत्र चैकअप कैंप * जरूरतमंद नेत्र रोगियों को भेंट की मुफ्त दवाएं

श्री विश्वकर्मा चैरीटेबल अस्पताल बंगा रोड में लगाया निशुल्क नेत्र चैकअप कैंप * जरूरतमंद नेत्र रोगियों को भेंट की मुफ्त दवाएं

फगवाड़ा 15 मार्च
श्री विश्वकर्मा चैरीटेबल अस्पताल बंगा रोड फगवाड़ा में निशुल्क नेत्र चैकअप कैंप अमृत एवं अजीत चैरीटेबल ट्रस्ट लि. यू.के. के सहयोग से लगाया गया। जिसका उद्घाटन अस्पताल ट्रस्ट के प्रधान श्री बलवंत राय धीमान ने किया। कैंप के दौरान अस्पताल के नेत्र विशेषज्ञ डा. नितीश नारंग एवं डा. अमित शर्मा ने करीब 400 लोगों की आंखों का चैकअप करके जरूरतमंद नेत्र रोगियों को निशुल्क दवाएं भेंट की। अमृत एवं अजीत चैरीटेबल ट्रस्ट की ओर से कैंप के दौरान लंगर की सेवा का विशेष प्रबंध किया गया था। अस्पताल ट्रस्ट के प्रधान बलवंत राय धीमान ने कहा कि जो भी धार्मिक एवं समाजिक संस्था नेत्र शिविर लगाना चाहती है वह उनसे संपर्क कर सकती है। इस अवसर पर श्री विश्वकर्मा धीमान सभा रजि. फगवाड़ा के वरिष्ठ उप प्रधान सुरिन्द्रपाल धीमान, रमेश धीमान, जसपाल सिंह लाल, सुखवंत सिंह घटोड़ा के अलावा कार्यालय सचिव बलविन्द्र सिंह रतन भी उपस्थित थे।