विगत दिनों से पूरे पंजाब में इस बात को लेके शंसय बना रहा कि सत्ते पे किसकी बादशाहत रहेगी। भगवंत मान को मुख्यमंत्री का चेहरा बना कर जहां आप ने एक एक्का का कार्ड खेला वहीं अकाली माझा और द्वाभा के ग्रामीण क्षेत्रो में अपनी पकड़ को बनाये रखा।
काँग्रेस के मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर संसय रहने उपरांत राहुल गांधी ने चरणजीत सिंह चन्नी को उम्मीदवार बना कर ट्रम्प कार्ड खेला जिस से सभी पिछड़े वर्ग को आकर्षित किया जा सके।
ताजा सर्वे के अनुसार पंजाब में काँग्रेस सरकार बनाती नज़र आ रही है। होशियार पुर में कुल 5 सीटों पर काँग्रेस को बढ़त दिखाई दे रही है।
इन्ही बीच गढ़शकर भी चर्चा का विषय बना हुआ है जहां पर 4 कोनो में लड़ाई दिख रही है। काँग्रेस, अकाली, आप, की सीधी टक्कर के बीच भाजपा सेंध मारी में लगी है साथ ही किसान मोर्चा के उम्मीदवार भी कुछ वोट बना कर कई को परेशनी में डाल चुके हैं । कुल मिलाकर देखा जाए तो ताज़ा सर्वे में काँग्रेस चन्नी और उम्मीदवार की साफ छवि के बदौलत बढ़त बनाए हुए है। अनजाम जो भी हो इस बार गढ़शकर मे कोई नया चेहरा तय है।