You are currently viewing गृहमंत्री रंधावा और डीजीपी की बर्खास्तगी की मांग को लेकर भाजपा ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन * प्रधानमंत्री की सुरक्षा में कोताही बर्दाश्त नहीं : राजीव पाहवा

गृहमंत्री रंधावा और डीजीपी की बर्खास्तगी की मांग को लेकर भाजपा ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन * प्रधानमंत्री की सुरक्षा में कोताही बर्दाश्त नहीं : राजीव पाहवा

फगवाड़ा 7 जनवरी 
भारतीय जनता पार्टी फगवाड़ा मंडल की ओर से आज वरिष्ठ भाजपा नेत्री श्रीमति अनीता कैंथ के नेतृत्व में भारत के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद के नाम एक ज्ञापन नायब तहसीलदार फगवाड़ा को सौंपा गया। जिसमें प्रदेश की चरनजीत सिंह चन्नी सरकार को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 5 जनवरी को पंजाब दौरे के दौरान सुरक्षा में गंभीर चूक के लिए जिम्मेवार ठहराते हुए पंजाब के गृहमंत्री सुखजिन्द्र सिंह रंधावा के अलावा पुलिस महानिदेशक को बर्खास्त करने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने के पश्चात जिला महासचिव राजीव पाहवा तथा मंडल भाजपा प्रधान परमजीत सिंह पम्मा चाचोकी ने पत्रकारों से वार्तालाप में कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा का दायित्व प्रदेश के गृह मंत्रालय तथा पुलिस प्रशासन का होता है। उन्होंने तल्ख लहजे में कहा कि मुख्यमंत्री की कोई मजबूरी थी तो डिप्टी सी.एम. जो कि प्रदेश के गृहमंत्री भी हैं और खुद डीजीपी तब प्रधानमंत्री के साथ मौजूद क्यों नहीं थे। इस तरह के बहुत सारे प्रश्र हैं जिनका उत्तर आज पूरा देश जानना चाहता है। पंजाब सरकार की नीयत में खोट स्पष्ट झलकता है। कांग्रेस सत्ता के लालच में कितना नीचे गिर सकती है, यह पूरी दुनिया ने 5 जनवरी को देख लिया है। यदि प्रधानमंत्री के दौरे में खलल न पड़ता तो पंजाब को हजारों करोड़ रुपए के नए प्रोजैक्ट मिल जाते लेकिन कांग्रेस को यह सहन नहीं हुआ। सबसे दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि राज्य पुलिस ने पंजाब में कांग्रेस सरकार के हाथों में खेलते हुए जनता को भाजपा की रैली में शामिल होने से रोका। असामाजिक तत्वों ने 21 से ज्यादा जगहों पर रोड़े अटकाए। भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों को ले जा रही 3000 से अधिक बसों को शहर में प्रवेश करने से विभिन्न बिंदुओं पर रोक दिया गया था और रैली में उपस्थित लोगों पर पुलिस कर्मियों ने हमला किया। यह सब भाजपा समर्थकों को फिरोजपुर के रैली स्थल तक पहुंचने से रोकने के लिए हुआ। इस दौरान उनके साथ मौजूद मंडल पांछटा के प्रधान गगनजीत सोनी, मंडल मौली के प्रधान सुरजीत जीता के अलावा पूर्व मेयर अरुण खोसला ने भी कहा कि कांग्रेस पार्टी देश में दंगे भडक़ा कर सत्ता हासिल करना चाहती है। जिस प्रकार बीस मिनट तक प्रधानमंत्री को फ्लाई ओवर पर रोका गया, तब कोई ड्रोन या आत्मघाती हमला अथवा कुछ दूरी पर खड़ी भीड़ बेकाबू होकर हमलावर हो जाती तो कितना खून खराबा हो सकता था इसकी कल्पना करके ही सिहरन होती है। प्रधानमंत्री पर हमले की खबर देश दुनिया में फैलती तो स्थिति कितनी भयावह हो सकती थी इसका अंदाजा विगत के अनुभवों से लगाया जा सकता है। इसलिए वे सब एक स्वर में मांग करते हैं कि इस अक्ष्मय अपराध के लिए गृहमंत्री और डीजीपी को तुरंत प्रभाव से बर्खास्त किया जाए। इस अवसर पर भाजपा मंडल फगवाड़ा के महासचिव बलविन्द्र ठाकुर, परमिन्द्र सिंह पम्मी, पूर्व पार्षद परमजीत सिंह खुराना, राजकुमार गुप्ता, बीरा राम बलजोत, इन्द्रजीत सोनकर, प्रमोद मिश्रा के अलावा भारती शर्मा, मैडम डाबरी, रीना खोसला, कमलजीत कौर, मनिन्द्र कौर शिवपुरी, चन्द्रेश कौल, लक्की सरवटा जिला महासचिव एस.सी. मोर्चा, बल्लू वालिया, चरनजीत सिंह वालिया, चरनजीत सरपंच, अशोक कुमार लल्लन टिब्बी, पवन पलाही गेट, अमित सचदेवा, हरीश दुग्गल आदि उपस्थित थे।