फगवाड़ा 7 दिसंबर ( शरणजीत सिंह सोनी )
भारतीय मजदूर संघ से संबंधित ऑल फूड एंड एलाइड श्रमिक यूनियन फगवाड़ा की ओर से आज सम-विचारिक संगठनों के आह्वान पर प्रदेश स्तरीय अनिश्चतकालीन हड़ताल का समर्थन करते हुए फगवाड़ा में पूर्ण हड़ताल की। पंजाब फूड एजेंसी में लोडिंग/अन-लोडिंग के काम में कार्यरत श्रमिकों को रैगुलर करने की मांग को लेकर सेंट्रल कमेटी मैंबर कैलाश यादव की अगवाई समूह यूनियन सदस्यों द्वारा प्रदेश की चरनजीत सिंह चन्नी सरकार के खिलाफ स्थानीय होशियारपुर रोड स्थित नई दाना मंडी के नजदीक वेयर हाऊस के गोदाम के समक्ष जबरदस्त रोष प्रदर्शन करते हुए सरकार विरोधी नारेबाजी की। इस दौरान यूनियन के जिला कपूरथला के प्रधान भूषण कुमार यादव, जिला उप प्रधान राजकुमार शर्मा एवं शंभू पासवान सेंट्रल कमेटी मैंबर ने कहा कि पंजाब की फूड एजेंसियों पनसप, वेयर हाऊस, मार्कफैड, पनग्रेन इत्यादि में लोडिंग/अन-लोडिंग का काम करने वाले कर्मचारियों की मांगों को लेकर कुछ दिन पूर्व मुख्यमंत्री पंजाब चरनजीत सिंह चन्नी के नाम एक ज्ञापन दिया गया था जिसमें प्रमुख तौर पर मांग रखी गई थी कि ठेके पर काम कर रहे श्रमिकों को रैगुलर किया जाए। क्योंकि इन एजेंसियों में काफी समय से ठेकेदारी प्रथा, आउट सोर्सिंग पर वर्कर काम करते आ रहे हैं। जबकि ये वर्कर अन्य विभागों में पर्मानेंट नेचर में हैं। सरकार ने उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया है जबकि पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आचार सहिंता किसी भी समय लागू हो सकती है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार सभी एजेंसियों में लोडिंग/अन-लोडिंग का काम करने वाले कर्मचारियों को अविलंब बिना शर्त रैगुलर करे अन्यथा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को इसका भारी खामियाजा भुगतना पड़ेगा और यूनियन द्वारा संघर्ष को और भी तेज किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जब तक सरकार मांग को नहीं मानेंगी अथवा मीटिंग के लिए समय नहीं देगी यह हड़ताल जारी रहेगी। इस अवसर पर मनोज यादव, निरंजन चौरसिया, राम प्रवेश यादव, रंजीत कुमार, कामेश्वर पासवान, मंटू भगत, ललन कुमार, सुरेश यादव, विनोद शाह, वशिष्ठ यादव, अशोक यादव, वरिन्द्र राय, राजकुमार यादव के अलावा समूह यूनियन सदस्य उपस्थित थे।
![You are currently viewing ऑल फूड एंड एलाइड श्रमिक यूनियन शुरु की अनिश्चितकालीन हड़ताल * वेयर हाऊस गोदाम के समक्ष की नारेबाजी * ठेका श्रमिकों को रैगुलर करने का वायदा निभाये पंजाब सरकार : राजकुमार शर्मा](https://phagwaranews.in/wp-content/uploads/2021/12/Photo-7-Dec-FCIL-Strick.jpg)