फगवाड़ा 14 नवंबर
डिवाईन पब्लिक स्कूल फगवाड़ा में बाल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रिंसीपल श्रीमति रेनु ठाकुर की अगवाई में आयोजित समागम के दौरान स्कूल चेयरमैन श्री पंकज कपूर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने सभी को बाल दिवस की शुभकामनाएँ दी तथा विद्यार्थियों को खूब मन लगाकर पढऩे और साथ ही खेलों में भी रुचि लेने हेतु प्रेरित किया। बच्चों ने बाल दिवस के उपलक्ष्य में कविता उच्चारण, नाटक के अलावा देश भक्ति के गीत गाये। प्रिंसीपल रेनु ठाकुर ने बताया कि बाल दिवस देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन को समर्पित है क्योंकि वे बच्चों से अथाह प्रेम करते थे। उन्होंने अपना जन्मदिन बच्चों को समर्पित कर दिया था। इसलिए हर वर्ष पंडित नेहरू के जन्मदिन 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है तथा विद्यालयों में खेलों का आयोजन किया जाता है जिसमें बच्चे उत्साह से भाग लेते हैं। समागम के दौरान विद्यार्थियों की हाऊस स्तर पर खेल प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें एरिस्टोटल हाऊस विजयी रहा। मिल्टन हाऊस को दूसरा जबकि शेक्सपियर हाऊस को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। छोटे बच्चों ने फन गेम्स में भाग लिया। विजयी छात्रों को मेडल के अलावा सर्टीफिकेट भेंट किये गए। इस अवसर पर स्कूल के डी.पी.ई. सुरिन्द्र कुमार एवं पवन खेड़ा सहित समूह स्टाफ मैंबर उपस्थित थे।