You are currently viewing श्री विश्वकर्मा दिवस के उपलक्ष्य में शिव सेना (बाल ठाकरे) ने लगाया लंगर, राजिंदर बिल्ला व गुरदीप सैनी विशेष रुप से उपस्थित हुए -भगवान विश्वकर्मा पूरे विश्व का कल्याण करे-रमन शर्मा

श्री विश्वकर्मा दिवस के उपलक्ष्य में शिव सेना (बाल ठाकरे) ने लगाया लंगर, राजिंदर बिल्ला व गुरदीप सैनी विशेष रुप से उपस्थित हुए -भगवान विश्वकर्मा पूरे विश्व का कल्याण करे-रमन शर्मा

फगवाड़ा 6 नबंवर 
हर साल की तरह शिव सेना (बाल ठाकरे) द्वारा भगवान विश्वकर्मा दिवस के सिटी अध्यक्ष रमन शर्मा की अगुवाई में उपलक्ष्य में बंगा रोड पर लंगर का आयोजन किया गया। जिसमें शिव सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष राजिंदर बिल्ला,प्रदेश सचिव गुरदीप सैनी विशेष रुप से उपस्थित हुए व समूह देश विदेश में रहते पंजाबीयों को श्री विश्वकर्मा दिवस की बधाई दी तथा उनके मंगल व कारोबार में बढ़ौतरी की कामना की। उन्होंने संगतो को लंगर प्रसाद वितरित किया। इस मौके सिटी अध्यक्ष रमन शर्मा ने सभी संगतों को भगवान विश्वकर्मा दिवस की बधाई दी तथा उनको चरणों में अरदास की कि दुनिया का हर स्तर पर कल्याण करे तांकि उनकी बनाई कारीगरी का विस्तार तथा प्रचार हो सके व इंसानी जिंदगी अपनी जिंदगी अच्छे ढंग से जीन के काबिल हो सके। उन्होंने बताया कि पहले लंगर विश्वकर्मा मंदिर के पास लगाया जाता था पर पिछले साल से सरकारी निर्देशों तथा कोरोना के चलते बंगा रोड पर लगाया गया है तथा सरकारी दिशा निर्देशों का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। इस मौके पर बब्बू चोपड़ा,सुनील जलोटा,डैनी धीर,सैंडी, धर्मेंदर,बिट्टू ,हैरी,पुनीत,राज कुमार, रिंकू दुगगल, विजय,रजत ,सुखजिंदर बिल्ला आदि शामिल हुए व संगतों को प्रसाद वितरित किया।