Phagwara News : फगवाड़ा 28 अगस्त (शरणजीत सिंह सोनी ) श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल हॉस्पिटल ट्रस्ट फगवाड़ा के ट्रस्टियों की एक बैठक श्री विश्वकर्मा मन्दिर बंगा रोड फगवाड़ा में संपन्न हुई। जिसमें चार्टड एकाऊंटैंट मुकेश गेरा एवं धर्मेन्द्र सोनी विशेष रूप से उपस्थित हुए इस दौरान समूह ट्रस्टियों की आम सहमती से प्रदीप धीमान को श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल हॉस्पिटल ट्रस्ट फगवाड़ा का अध्यक्ष जबकि गुरनाम सिंह जुतला को महासचिव और विक्रमजीत चग्गर को कैशियर चुना गया। नवनियुक्त प्रधान प्रदीप धीमान एवं अन्य पदाधिकारियों ने अपनी नियुक्ति के लिये सभी ट्रस्टियों का हृदय से आभार प्रकट करते हुए शिरोमणी श्री विश्वकर्मा मन्दिर में नतमस्तक होकर भगवान विश्वकर्मा जी का आशीर्वाद लिया।
प्रदीप धीमान ने विश्वास दिलाया कि वे इस नये दायित्व को भी पूरी निष्ठा के साथ निभायेंगे। ट्रस्ट के अधीन चल रहे अस्पताल में रोगियों को बेहतर सुविधायें उपलब्ध करवाना और अस्पताल को सर्व सुविधा संपन्न चिकित्सा केन्द्र बनाना उनकी प्राथमिकता होगी। गौरतलब है कि गत माह प्रदीप धीमान को शिरोमणी श्री विश्वकर्मा धीमान सभा के प्रधान पद का दायित्व भी सौंपा गया था। उनसे पहले सभा और ट्रस्ट के प्रधान पद का दायित्व बलवंत राय धीमान के पास था। जिनके द्वारा मन्दिर एवं अस्पताल के करवाये विकास को भी बैठक के दौरान सराहा गया। इस अवसर पर सुरिंदर पाल धीमान, जसपाल सिंह लाल, सुभाष धीमान, अरुण रूपराय, इंदरजीत सिंह मठारू, भुपिंदर सिंह जंडू, सुरिंदर सिंह कलसी, रविंदर सिंह पनेसर, सुखविंद्र सिंह कुंदी, जसवंत राय धीमान, सूरज धीमान, नरिंदर सिंह भच्चू, बलवंत राय धीमान, राजिन्द्र धीमान, प्रेमदीप चग्गर और सुखदेव सिंह चग्गर आदि उपस्थित थे।