फगवाड़ा 11 जनवरी ( शरणजीत सिंह सोनी )
श्री विश्वकर्मा धीमान सभा की एक बैठक सभा के प्रधान बलवंत राय धीमान की अध्यक्षता में स्थानीय शिरोमणि श्री विश्वकर्मा मंदिर बंगा रोड फगवाड़ा में आयोजित की गई। जिसमें 22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रहे भगवान श्री राम चन्द्र जी की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर प्रसन्नता प्रकट की गई। इस दौरान प्रधान बलवंत राय धीमान ने समूह देशवासियों को सैकंडों वर्ष के संघर्ष के पश्चात अंतत: मन्दिर निर्माण का सपना पूर्ण होने की शुभकामनाएं दी। उन्होंने भगवान श्री राम से भारत की तरक्की, खुशहाली एवं सभी के कल्याण की कामना भी की। इस अवसर पर सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरिंदर पाल धीमान, उपाध्यक्ष प्रदीप धीमान, गुरमुख सिंह नामधारी, महासचिव गुरनाम सिंह जूतला, सूरज धीमान, कैशियर सुभाष धीमान, बख्शीश राम धीमान, रमेश धीमान, जसपाल सिंह लाल, विक्रमजीत चग्गर, अरुण रूपराय, भूपिंदर सिंह जंडू, अमोलक सिंह झीता, अशोक धीमान, नरिंदर सिंह भच्चू, नरेंद्र सिंह टट्टर, सुरिंदर सिंह कलसी, धीरज धीमान, रविंदर सिंह पनेसर, रीत प्रीत पाल सिंह भमरा, हरजीत सिंह भमरा, अंकुश धीमान और बलविंदर सिंह रतन आदि उपस्थित थे।