फगवाड़ा 8 जुलाई ( फगवाड़ा न्यूज़ )
भारत गौरव संस्था की ओर से नशे के खिलाफ एक सेमिनार का आयोजन आशीष कॉन्टिनेंटल जीटी रोड फगवाड़ा में करवाया गया। जिसमें बतौर मुख्य वक्ता अनुसूचित जाति आयोग भारत सरकार के चेयरमैन विजय सांपला शामिल हुए जबकि अन्य प्रिंसिपल देसराज महासचिव विद्या भारती, प्रिंसीपल गुरमीत पलाही व डा. राजीव अग्रवाल ने भी नशे की रोकथाम के लिये महत्वपूर्ण सुझाव दिये। विजय सांपला ने संबोधन करते हुए कहा कि नशा किसी जानलेवा बिमारी से कम नहीं है। इसकी शुरुआत पहले शौक के रूप में प्रयोग करने से होती है जो बाद में जानलेवा लत बन जाती है। माता-पिता को चाहिये कि बच्चों को अच्छे संस्कार दें। उनके साथ समय बितायें। उन्होंने बताया कि केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा पाकिस्तान प्रयोजित नार्को टैरेरिज्म के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। प्रिंसिपल देसराज महासचिव विद्या भारती ने कहा कि सभी माता पिता अपने बच्चों को बचपन में देश के लिये प्राण न्यौछावर करने वाले महान शूरवीरों, योद्धाओं की गाथायें और धर्म से जुड़े किस्से कहानियां सुनायें क्योंकि अबोध अवस्था में सुनी गई हर बात मन-मस्तिष्क पर गहरा प्रभाव छोड़ती है। यही बातें युवा अवस्था में अच्छे चरित्र का निर्माण करती हैं। इस दौरान प्रिंसीपल गुरमीत पलाही ने कहा कि ड्रग्ज ने पंजाब का बहुत नुक्सान किया है। पंजाब की एक पीढ़ी आतंकवाद की भेट चढ़ गई और उसके बाद दूसरी पीढ़ी को नशे की दीमक ने बर्बाद कर दिया है। अब समय आ गया है कि समाज के सभी लोग एकजुट होकर नशे का खात्मा करने की सौगंध लें क्योंकि नशे का जो दानव आज दूसरों के घरों में तबाही मचा रहा है वह कल को हमारे अपने घर में भी दाखिल हो सकता है। हृदय रोग विशेषज्ञ डा. राजीव अग्रवाल ने अपने उद्गार प्रकट करते हुए कहा कि नशे का आदी व्यक्ति घृणा की बजाय सहानुभूति के काबिल होता है। उसे जहां अच्छे चिकित्सक द्वारा काउंसलिंग की आवश्यकता होती है वहीं परिवार का सहयोग और स्नेह भी नशे की लत को छुड़ाने में सहायक बनता है। संस्था के प्रवक्ता अनुराग मनखंड ने बताया कि नशों के खिलाफ यह मुहिम पूरा एक महीना जारी रहेगी ताकि आम लोगों और खास तौर पर युवा पीढ़ी को नशे से होने वाली शरीरिक और परिवारिक हानियों से अवगत करवाते हुए नशे की लत के शिकार लोगों को हमेशा के लिये नशों का त्याग करने हेतु प्रेरित किया जा सके। इस अवसर पर चौधरी मोहन लाल, मलकीयत सिंह रघबोत्रा, शिव हांडा, सतीश बग्गा, रमन नेहरा, बलदेव कलूचा, संजू खुराना, आशु सांपला, चौधरी गुरदेव राम, राम चन्द्र, एडवोकेट लोकेश नारंग, प्रवीन धुन्ना, कमल माटा, राजीव सूद, साहिल सेठ, शुभम ठाकुर, पूर्व नगर कौंसिल फगवाड़ा के प्रधान बलभद्र सेन दुग्गल, मार्किट कमेटी फगवाड़ा के पूर्व चेयरमैन तेजस्वी भारद्वाज, पूर्व पार्षद गुरदीप दीपा, पूर्व पार्षद अनुराग मनखंड, पूर्व पार्षद ओमप्रकाश बिट्टू, बलविंदर ठाकुर, पूर्व मण्डल प्रधान पंकज चावला, अशोक दुग्गल, मास्टर हरीश, राज कुमार गुप्ता, राम सांपला, मंजीत बल्ली, चंदा मिश्रा, रजनी बाला, विनायक पराशर, राजकुमार राणा, प्रमोद मिश्रा, सुरिंदर शिंदा, जॉन वर्मा, पूनम वर्मा, राकेश गुप्ता, कमल कपूर, मिरदुल सुधीर सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।