फगवाड़ा 6 जून
इंडियन ऑयल कार्पोरेशन चंडीगढ़ के महाप्रबंधक आरिफ अख़्तर ने आज अपनी टीम के साथ श्री विश्वकर्मा चैरीटेबल अस्पताल बंगा रोड फगवाड़ा का दौरा किया। उनका अस्पताल कैंपस में पहुंचने पर ट्रस्ट के प्रधान बलवंत राय धीमान के नेतृत्व में सचिव गुरमुख सिंह नामधारी सहित समूह ट्र्स्ट सदस्यों एवं अस्पताल स्टाफ की ओर से स्वागत किया गया। प्रधान बलवंत राय धीमान ने उन्हें 50 बिस्तर वाले 24 घण्टे एमरजेंसी वार्ड के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान इंडियन ऑयल की तरफ से अस्पताल को आईसीयू फिटड एंबुलेंस देने के करार पर भी हस्ताक्षर किये गये। जिसके लिये प्रधान बलवंत राय धीमान ने आई.ओ.सी की टीम का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर अस्पताल ट्रस्ट के सीनियर उप प्रधान सुरिन्द्रपाल धीमान, गुरनाम जूतला, रमेश धीमान, जसपाल सिंह लाल, भुपिन्द्र सिंह जंडू, रविन्द्र सिंह पनेसर, इन्द्रजीत सिंह मठाड़ू, अमोलक सिंह झीता, बलविन्द्र सिंह रतन, धीरज धीमान आदि उपस्थित थे।