फगवाड़ा 15 फरवरी
समाज सेवक जसवंत सिंह ठुगा गांव रामपुर सुन्नड़ा के समूह परिवार की ओर से मास्टर निर्मल सिंह के सहयोग से हर साल की तरह इस बार भी श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल अस्पताल बंगा रोड फगवाड़ा में नि:शुल्क नेत्र जांच/ऑपरेशन कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें 150 मरीजों की आंखों की जांच की गई और नि:शुल्क ऐनकें दी गई। जरूरतमंद मरीजों की आंखों का नि:शुल्क ऑपरेशन करवाया गया। श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल अस्पताल ट्रस्ट रजि. फगवाड़ा के अध्यक्ष बलवंत राय धीमान ने कहा कि यदि कोई भी सामाजिक कार्यकर्ता अथवा धार्मिक संस्था नेत्र शिविर का आयोजन करना चाहती हो तो वह श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल हॉस्पिटल ट्रस्ट के संबंध में संपर्क कर सकता है। उन्होंने कहा कि श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल हॉस्पिटल ट्रस्ट उन्हें पूरा सहयोग देगा। इस अवसर पर हॉस्पिटल ट्रस्ट के अध्यक्ष बलवंत राय धीमान, गुरनाम सिंह जूतला, बख्शीश राम धीमान, जसपाल सिंह लाल व अमोलक सिंह झीता आदि उपस्थित थे।