फगवाड़ा 12 जनवरी
इन्नरव्हील क्लब फगवाड़ा व शाईनिंग स्टार ने संयुक्त रुप से क्लबाध्यक्ष सरोज पब्बी व मुक्ति पब्बी की अध्यक्षता में क्लब स्थापना दिवस पर एक शानदार समागम का आयोजन किया गया। जिसमें क्लब (307) की चेयरमैन डा.सतिंदर निझ्झर ने अधिकारिक दौरा किया व क्लब का काम काज की समीक्षा की। क्लब द्वारा फ्रैंडज कालोनी में चलाए जा रहे फ्री सिलाई सिखलाई केंद्र में जरुरतमंद शिक्षार्थीयो को सिलाई मशीने वितरित की गई। कल्ब सदस्यों द्वारा बेटियों की लोहड़ी मनाई गई। जिसमें बच्चियो को बधाई दी व 22 सूट उपहार रुप में दिए गए। इसके अलावा क्लब ने सरकारी प्राईमरी स्कूल अठोली में 84 बच्चियों को स्कूल बैग व लोहड़ी की शुभकामनाएंं दी।
क्लब द्वारा गोराया क्लब के सहयोग से चाईल्ड़ लेबर व शोषण के खिलाफ गोराया से फगवाड़ा तक कार जागरुकता रैली निकाली गई। क्लब द्वारा गोशाला सुखचैन नगर को 10 हजार रुपए के दान का चैक दिया। डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन डा. निझ्झर व अध्यक्षा सरोज पब्बी ने कहा कि कल्ब बच्चियों के उत्थान के लिए हमेशा ही कार्यशीलव रहा है तथा रहेगा तथा उनको अपने जीवन यापन के काबिल बनाने में सहयोग करता रहेगा।
इस मौके जिला सचिव मनमोहन सूरी, पीडीसी केशलता, पीडीसी सीपी गांधी डा.भुपिंदर कौर, विम्मी शर्मा, डा.सीमा राजन,सविता पवार, भारती राओ, रवनीत कौर, मनीषा क्वात्रा,भूमि सेठ, नैंसी क्वात्रा,अमृतपाल कौर,सुमन,कविता,साक्षी शर्मा,सरोज गुप्ता,सुमन सेठ,जतिंदर कौर,प्रीती वधवा, सीमा सपरा, डा दविंदर कौर,सोनम सहदेव,हरजीत कौर,नविता छाबड़ा,रीतु गुप्ता, ,सीमा शर्मा,पीपी चंद्र रेखा. प्रीती कौर,नीरु घई,डा. प्रियंका आदि उपस्थित थी।