फगवाड़ा 2 फरवरी
भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला महासचिव नितिन चड्ढा ने आज यहां वार्तालाप में कहा कि चरनजीत सिंह चन्नी बतौर मुख्यमंत्री पंजाब के लोगों को जो सब्जबाग दिखा रहे थे उसकी कलई अब चुनाव आचार सहिंता लगने के बाद खुलने लगी है। उन्होंने बताया कि बतौर मुख्यमंत्री चरनजीत चन्नी ने कहा था कि कोविड काल में जिन लोगों के बिजली के बिल बकाया हैं उन्हें माफ कर दिया गया है और जो बिजली के मीटर विभाग द्वारा काट दिए गए थे उन्हें भी दोबारा लगाने की बात कही थी। जनता को धोखा देने के लिए सत्ता के बल पर कुछ काटे गए बिजली कनैक्शन हालांकि दोबारा लगा भी दिए मगर अब जबकि सत्ता की बागडोर चुनाव आयोग के हाथ में आ चुकी है तो पावरकाम द्वारा शहर के कई इलाकों में उन लोगों के बिजली कनैक्शन दोबारा काटे जा रहे हैं जिनकी तरफ बिजली के बिल बकाया हैं। नितिन चड्ढा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की किसी बात पर विश्वास नहीं किया जा सकता क्योंकि यह पार्टी हमेशा झूठ बोलकर ही जनता से वोट बटोरती है लेकिन जब सत्ता में आती है तो अपना हर वायदा भूल जाती है। उन्होंने फगवाड़ा वासियों को सचेत करते हुए कहा कि आगामी 20 फरवरी को मतदान के दिन अपने वोट के अधिकार का प्रयोग करते समय कांग्रेस पार्टी को वोट देने से पहले सौ बार सोचें क्योंकि मुख्यमंत्री चन्नी ने लोगों से जो भी झूठे वायदे किये हैं, उन्हें कांग्रेस पार्टी यदि दोबारा सत्ता में आई तो हरगिज पूरे नहीं करेगी।