फगवाड़ा 11 जनवरी
श्री विश्वकर्मा ट्रस्ट के अन्तर्गत बंगा रोड फगवाड़ा स्थित श्री विश्वकर्मा चैरीटेबल अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की ओर से फ्री कोरोना वैक्सीन लगाने का काम निरंतर जारी है। विस्तृत जानकारी देते हुए अस्पताल ट्रस्ट के प्रधान श्री बलवंत राय धीमान ने कहा कि एस.एम.ओ. लैंबर राम के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग द्वारा रोजाना ही कोविड-19 कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण किया जा रहा है, जिसमें सरकार द्वारा निर्धारित पन्द्रह वर्ष की आयु से अधिक उम्र के सभी लोगों को आवश्यकता अनुसार कोविड की पहली अथवा दूसरी डोज का टीका लगाया जा रहा है। जो लोग भी टीका लगवाना चाहते हैं वे अपना आधार कार्ड अवश्य साथ लेकर आयें। उन्होंने सभी फगवाड़ा वासियों को लोहड़ी तथा माघी मेले की शुभकामनाएं भी दी और साथ ही कहा कि इन उत्सवों को सरकार द्वारा जारी कोविड नियमों का पालन करते हुए मनाया जाए ताकि किसी को भी महामारी का शिकार न होना पड़े। उन्होंने खास तौर से फेस मास्क का प्रयोग करने, आपस में दो गज की दूरी बना कर रखने तथा सैनीटाईजर इत्यादि का प्रयोग करने की अपील की।