विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल ने किसान नेताओं का दिल्ली के बार्डर से फगवाड़ा पहुंचने पर स्वागत करते हुए कहा कि दिल्ली की सीमाओं पर अपने हक्क के लिए आंदोलन कर रहे किसानों ने यह साबित कर दिया है कि अगर संगठन मजबूत होता है तो कोई भी ताकत उसे नहीं हरा सकती। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन को सफल बनाने में सभी किसान मोर्चा व किसानों तथा हर वर्ग के लोगों के सहयोग की जीत है। उन्हाेंने कहा कि किसान को मिली जीत देश के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखी जाएगी और आने वाली पीढियों के लिए प्रेरणा देगी। विधायक धालीवाल ने कहा कि किसान आंदोलन की ऐतिहासिक सफलता लेकर एक साल बाद हमारे किसान भाई अपने घर, अपने गांव, अपने खेतों में लौटेंगे। विधायक ने कहा कि देश के किसानों ने पूरे देश को सिखा दिया कि सच्चाई और ईमानदारी से शुरू की गई हक की लड़ाई अपने मुकाम तक जरूर पहुंचती है। विधायक धालीवाल ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार की ओर से पास किए काले कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी पहले दिन से किसानों के साथ मिलकर लड़ाई रही थी। विधायक धालीवाल ने कहा कि पंजाब के किसानों सहित देश के बाकी प्रदेशों के किसानों ने केंद्र सरकार को यह दिखा दिया है कि वह कोई भी कानून जबरन जनता पर थोप नहीं सकती है।