फगवाड़ा 8 नवंबर
पंजाब हिन्द फोर्स का एक प्रतिनिधिमण्डल फोर्स के राष्ट्रीय प्रधान बिन्नी कौड़ा की अगवाई में आज थाना सिटी फगवाड़ा के नव नियुक्त प्रभारी गगनदीप सिंह सेखों से मिला। फोर्स के सदस्यों ने गुलदस्ता भेंट करके एस.एच.ओ. सेखों का बतौर थाना सिटी प्रभारी फगवाड़ा में तैनाती पर स्वागत किया तथा हर प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया। साथ ही पंजाब हिन्द फोर्स द्वारा समाज सेवा में दिये जा रहे योगदान से उन्हें अवगत करवाया। बिन्नी कौड़ा ने कहा कि शहर की शांति को बरकरार रखने तथा नशे सहित अन्य अपराधों से शहर को मुक्त बनाने में पुलिस प्रशासन का हर संभव सहयोग किया जाएगा। थाना प्रभारी ने फोर्स की गतिविधियों को सराहा तथा कहा कि पुलिस सदैव जनता की सेवा में समर्पित रहती है। समाज को अपराध मुक्त बनाने में जनता का सहयोग प्रमुख होता है। आम लोगों को गैर कानूनी गतिविधियों में शामिल असामाजिक तत्वों की जानकारी होने पर तुरंत पुलिस को बताना चाहिए ताकि समाज में शांति एवं कानून व्यवस्था बरकरार रह सके। प्रतिनिधिमण्डल में सीनियर वाईस प्रधान राकेश शर्मा, वाईस प्रधान सुनीष अग्रवाल के अलावा पंजाब उप प्रधान अरुण कुमार, सुरिन्द्र कुमार, सुधीर, राजकुमार, देहाती प्रधान विक्रमजीत सिंह, मजदूर सैल के प्रधान राजन राय, महेश कुमार, उमेश कुमार शामिल थे।