फगवाड़ा 25 अगस्त
श्री विश्वकर्मा चैरीटेबल अस्पताल ट्रस्ट बंगा रोड फगवाड़ा की प्रोजैक्ट रिपोर्ट ट्रस्ट के प्रधान श्री बलवंत राय धीमान ने रिलीज की। उन्होंने बताया कि अस्पताल बिना नफे बिना नुक्सान के चल रहा है। अस्पताल की पहली मंजिल पर निर्माणाधीन 24 घण्टे एमरजेंसी वार्ड निर्माण के अंतिम चरण में है जो नवंबर महीने में जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। जिसमें पचास बैड के साथ 12 निजी कमरे, दो सैमी प्राईवेट वार्डों के अलावा तीन जनरल वार्ड, एक महिला वार्ड की सुविधा होगी जो अत्याधुनिक सेवाओं से लैस होंगे। एमरजेंसी में आई.सी.यू., ओ.पी.डी., ओ.टी., आई.पी.डी. व फार्मेसी जैसी सहूलियत भी होगी। जनरल वार्ड को भी एयर कंडीशंड बनाया जा रहा है। उन्होंने दानवीरों से संभव सहयोग की पुरजोर अपील भी की।